शिवनारायण की गिरफ्तार के बाद पूछताछ में हुआ खुलासा

किशनगंज : जिला के दिघलबैंक प्रखंड के गंर्धवडांगा थाना अंतर्गत मृतक अशोक कुमार हरिजन की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी शिव नारायण साहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि मृतक अशोक कुमार हरिजन की लाश और मोटरसाइकिल 17 नवंबर को सतमेढ़ी कलवर्ट के साथ सड़क किनारे मिली थी. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 6:40 AM

किशनगंज : जिला के दिघलबैंक प्रखंड के गंर्धवडांगा थाना अंतर्गत मृतक अशोक कुमार हरिजन की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी शिव नारायण साहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि मृतक अशोक कुमार हरिजन की लाश और मोटरसाइकिल 17 नवंबर को सतमेढ़ी कलवर्ट के साथ सड़क किनारे मिली थी. मामले में मृतक की पत्नी रिंकी देवी ने गंधर्वडांगा थाना में आवेदन दिया था कि उसके पति की हत्या अरुण कुमार गिरी और उसके साथियों ने मिल कर की है.

पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए मामले में आरोपी शिव नारायण साहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत एसडीपीओ कामिनी बाला ने बताया कि मृतक अशोक कुमार हरिजन अपने छह साथी अरुण कुमार गिरी, सावन गिरी, मधु, शिव नारायण साहा एवं एक अन्य के साथ नशे में लौट रहा था कि मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हो गयी.

लेकिन उसके साथी उसे हॉस्पिटल ले जाने के बदले अरुण के घर ले गये और वहां झाड़-फूंक कराने लगे जहां अशोक की मौत हो गयी. बाद में घटना को छुपाने के लिए उसकी लाश को गंर्धवडांगा के नजदीक कलवर्ट के पास फेंक दिया. पुलिस ने हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है. जबकि बांकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.