बालू की कमी से शौचालय निर्माण धीमा
दिघलबैंक : प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में बालू की कमी के कारण शौचालय निर्माण कार्य धीमा हो गया है. इसका मुख्य वजह बालू का नहीं मिलना है. जिसके कारण कोई चाह कर भी शौचालय या अन्य निर्माण कार्य नहीं करवा पा रहा है. शौचालय निर्माण से जुड़े मजदूर जमील, रहीमुद्दीन ने बताया कि बालू […]
दिघलबैंक : प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में बालू की कमी के कारण शौचालय निर्माण कार्य धीमा हो गया है. इसका मुख्य वजह बालू का नहीं मिलना है. जिसके कारण कोई चाह कर भी शौचालय या अन्य निर्माण कार्य नहीं करवा पा रहा है. शौचालय निर्माण से जुड़े मजदूर जमील, रहीमुद्दीन ने बताया कि बालू की कमी से शौचालय निर्माण का काम नहीं मिल रहा है. जिसके कारण घर पर ही बैठ हमलोग बेरोजगार से हो गये हैं.