खाद लदा ट्रैक्टर जब्त

किशनगंज : टाउन थाना पुलिस ने हलीम चौक के समीप बहादुरगंज मोड़ से शुक्रवार को एक ट्रैक्टर में अवैध रूप से लदे खाद की बोरियों समेत चालक को हिरासत में ले लिया़ मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चकला गांव की ओर जा रही ट्रैक्टर संख्या बीआर37ए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:08 AM

किशनगंज : टाउन थाना पुलिस ने हलीम चौक के समीप बहादुरगंज मोड़ से शुक्रवार को एक ट्रैक्टर में अवैध रूप से लदे खाद की बोरियों समेत चालक को हिरासत में ले लिया़ मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चकला गांव की ओर जा रही ट्रैक्टर संख्या बीआर37ए 1125 को रोक कर तलाशी ली जिसमें पुलिस को 60 बोरी डीएपी खाद मिला़ ट्रैक्टर चालक मो महबूब आलम चंदेल अनगढ़ पूर्णिया निवासी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कानकी बाजार के मो नौशाद के दुकान से खाद लाद कर ला रहा था़

चालक ने बताया कि अनगढ़ पूर्णिया निवासी मो हबीब, मो जहीरूल एवं मो सादाब तीनों खाद व्यापारी है़ं पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान कार्रवाई करते हुए खाद से लदे ट्रैक्टर समेत चालक को पकड़ा़ एसआई रंजीत पासवान के आवेदन पर टाउन थाना में कांड संख्या 630/17 के तहत मामला दर्ज कर चालक मो महबूब आलम को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया़ वहीं चालक द्वारा मिली जानकारी पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version