किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक टीम ने सांप के 1.87 किलोग्राम जहर पाउडर के साथ कल देर रात्रि तीन लोगों को गिरफ्तार किया. बीएसएफ के सहायक कमांडेंट नरेंद्र कुमार ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सांप के जहर के पाउडर की उक्त खेप के साथ गिरफ्तार लोगों में नजरुल इस्लाम, जैनुल आबेदीन और मोहम्मद कमरुल होदा शामिल हैं. बरामद जहर पाउडर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 14 करोड़ रुपये बतायी गयी है.
नरेंद्र कुमार ने बताया कि सांप के जहर के पाउडर की इस खेप को एक ग्लास जार में रखा गया था. उन्होंने बताया कि कादरिगंज चौकी के समीप रक्सोवा धनतोला की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार को बीएसएफ की 146वीं बटालियन के जवानों ने रोककर जब तलाशी ली तो और सांप के जहर के पाउडर की यह खेप उनके पास से बरामद हुई.