नेपाल में चुनाव समाप्त होते ही खोल दी गयी सीमा

दिघलबैंक : नेपाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरह से सील कर आवागमन रोक दिया गया था. एसएसबी 12वीं वाहिनी की बी कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के जवान एवं नेपाल झापा के सुरक्षा बलों के साथ सील सीमा का निरीक्षण किया. कंपनी प्रभारी एसआइ रंजीत कुमार नायक ने बताया कि चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 4:49 AM

दिघलबैंक : नेपाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरह से सील कर आवागमन रोक दिया गया था. एसएसबी 12वीं वाहिनी की बी कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के जवान एवं नेपाल झापा के सुरक्षा बलों के साथ सील सीमा का निरीक्षण किया. कंपनी प्रभारी एसआइ रंजीत कुमार नायक ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर फंसे यात्री गंतव्य तक नहीं पहुंच सके. मगर जैसे ही शाम में चुनाव के समाप्त होने की सूचना मिली तो शाम 05 बजे के बाद भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह खोल दिया गया. बॉर्डर के खुलते ही फंसे लोग अपने गंतव्य पर जाने के लिए निकल गये.

चुनाव के बाद राजनैतिक स्थिरता की आशा : पड़ोसी देश नेपाल में ऐतिहासिक प्रांतीय और संसदीय चुनावों के अंतिम चरण के लिए मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर नेपाल के आम नागरिक काफी उत्साहित थे. लोगों को उम्मीद है कि इस चुनाव के बाद नेपाल में राजनीतिक स्थिरता आयेगी. क्योंकि राजशाही के समाप्ति के बाद से नेपाल में लगातार राजनैतिक अस्थिरता का दौर लंबे समय से जारी है.

Next Article

Exit mobile version