किशनगंज : स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी एवं विधायक तौसीफ आलम, जिला अध्यक्षा रूकिया बेगम ने शनिवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. टेढ़ागाछ प्रखंड में किये गये शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर सांसद ने कहा कि टेढ़ागाछ प्रखंड जिले के सबसे दूर दराज एवं पिछड़ा प्रखंड रहा है़ टेढ़ागाछ प्रखंड की विकास के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा़ मौके पर मौजूद विधायक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के और भी कई सड़कों के निर्माण के लिए सर्वे किया गया है़
जल्द ही उन सड़कों का भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा़ जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया है उनमें निसंदरा से दुर्गापुर, डोरिया से कजलेरा, फुलबाड़ी से फुलबाड़ी ननकार, खजुरबाड़ी से धनी फुलसरा एवं कालपीर सड़क शामिल है़ विधायक श्री आलम ने कहा कि बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के सभी गांव व टोला को सड़कों से जोड़ा जायेगा. एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि अगले वर्ष लौचा पुल होकर जायेंगे. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम सहित कई लोग शामिल थे.