सीएम की यात्रा को ले निरीक्षण को पहुंचे डीएम

कोचाधामन प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत स्थित रहमतपाड़ा आयेंगे सीएम कार्यपालक अभियंता को चयनित स्थल पर बैरिकेडिंग व हेलीपैड निर्माण आदि को लेकर दिशा निर्देश दिये कोचाधामन : अगामी 22 दिसंबर 17 को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम समीक्षा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. इसी को लेकर डीएम पंकज दीक्षित सहित जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 4:19 AM

कोचाधामन प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत स्थित रहमतपाड़ा आयेंगे सीएम

कार्यपालक अभियंता को चयनित स्थल पर बैरिकेडिंग व हेलीपैड निर्माण आदि को लेकर दिशा निर्देश दिये
कोचाधामन : अगामी 22 दिसंबर 17 को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम समीक्षा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. इसी को लेकर डीएम पंकज दीक्षित सहित जिले के सभी आलाधिकारी कार्यक्रम के लिए चयनित स्थल के निरीक्षण के लिए मंगलवार को प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के रहमतपाड़ा पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया.
स्थल निरीक्षण करने पहुंचे डीएम श्री दीक्षित ने मौके पर भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को चयनित स्थल पर बैरिकेडिंग व हेलीपैड निर्माण आदि को लेकर दिशा निर्देश दिये. साथ ही मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने का आदेश दिया़ बगलबाड़ी व कमलपुर पंचायत के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर डीएम स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी रु-ब-रु हुए. इस दौरान डीएम ने पंचायत में चयनित वार्डों चल रहे गली-नाली निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की़ साथ ही कमलपुर पंचायत के अलता हाट स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का भी निरीक्षण किया.
मौके पर स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम ने उक्त स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर नहीं रहने की समस्या से डीएम को अवगत कराया. कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान एसपी राजीव मिश्रा, डीडीसी यशपाल मीणा, एडीएम रामजी साह, एसडीएम मो शफीक,एसडीपीओ कमीनी वाला, विधायक मुजाहिद आलम, प्रभारी मेजर सार्जेंट दीपंकर श्रीज्ञान, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ ओम प्रकाश भगत, बिशनपुर ओपी प्रभारी अभय कुमार, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वसीम अख्तर, मुखिया अंजार आलम सहित सभी विभाग के आलाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. मालूम हो कि मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के दौरान 2009 में भी उक्त स्थल में ही कार्यक्रम आयोजित किया गया था़

Next Article

Exit mobile version