झाड़ी से बैग में िमले चार जिंदा शक्तिशाली बम

किशनगंज : जिला मुख्यालय से तीन किमी दूर पश्चिम बंगाल उत्तर दिनाजपुर जिला के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत मजलिसपुर के समीप सड़क के किनारे झाड़ी में चार जिंदा बम बरामद हुए. बरामद बम हैंडमेड था, लेकिन बड़ा व शक्तिशाली बम था़ बम स्क्वायड के एएसआइ महेश चंद्र बर्मन ने बताया कि बरामद बम काफी शक्तिशाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 4:43 AM
किशनगंज : जिला मुख्यालय से तीन किमी दूर पश्चिम बंगाल उत्तर दिनाजपुर जिला के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत मजलिसपुर के समीप सड़क के किनारे झाड़ी में चार जिंदा बम बरामद हुए. बरामद बम हैंडमेड था, लेकिन बड़ा व शक्तिशाली बम था़ बम स्क्वायड के एएसआइ महेश चंद्र बर्मन ने बताया कि बरामद बम काफी शक्तिशाली व खतरनाक है. यदि कहीं इसका उपयोग होता तो काफी लोग हताहत हो सकते थे़ घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के सुबह झाड़ी में बैग पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी़ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच बैग खोला तो बड़े-बड़े बम देख हक्का-बक्का रह गयी.
उन लोगों ने तुरंत आस पास के क्षेत्र को प्रतिबंधित कर आलाधिकारी को सूचना दी. सूचना पाकर इस्लामपुर डीएसपी देवव्रत मंडल, ग्वालपोखर ओसी अभिजीत दत्ता, सर्किल निरीक्षक जीवन लाल हुक्का भी मौके पर पहुंच गये़ बम को निष्क्रिय करने के लिए सिलीगुड़ी से सीआइडी के बम स्क्वायड को बुलाया गया़ सीआइडी बम स्क्वायड में तैनात एएसफ महेश चंद्र बर्मन के नेतृत्व में चार लोग लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत एवं जाम जोखिम में डाल कर बम को सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया.
इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी़ वहीं बम की बरामदगी से आस पास के लोगों में दहशत व्याप्त था़ लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे़ वहीं इस बात से भी निश्चित थे कि अगर किसी बच्चे की नजर इस पर पड़ती और उनके द्वारा बम को अनजाने में छेड़छाड़ किया जाता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

Next Article

Exit mobile version