किशनगंज. नगर परिषद के वार्ड 17 लाइन धोबी पट्टी में मुख्य सड़क पर ग्यारह हजार बोल्ट का नंगा तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. मामले को लेकर स्थानीय लोगो ने जिला पदाधिकारी मामले को लेकर ज्ञापन भी दिया है. वहीं कई माह पूर्व में स्थानीय वार्ड पार्षद रूमकी सरकार के द्वारा भी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन दिया गया था. लेकिन इस और आज तक विभाग ने ध्यान नहीं दिया.
तार को शीघ्र हटाने जाने की स्थानीय लोगों की मांग
दरअसल डेमार्केट धोबीपट्टी से नेशनल उच्च विद्यालय तक सड़क किनारे ग्यारह हजार वोल्ट का तार लगा हुआ है. सड़क के दोनों तरह ऊंची ऊंची बिल्डिंग है और तारों घरों की छत से काफी सटा हुआ है. ऐसे में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. विगत 21 अप्रैल को भी एक चौदह वर्षीय मोहमद फरहान आलम इस 11 हजार वोल्ट के नंगे तार की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया था. वहीं कई पंक्षी भी इसकी चपेट में आने से मर चुके है. स्थानीय लोगो ने नंगे तार को हटा कर केबल लगाया लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना घटित हो.
वार्ड पार्षद रूमकी सरकार ने कहा कि ग्यारह हजार वोल्ट के नंगे तार को कवर करने की आवश्यकता है ताकि कोई हादसा ना हो. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है.स्थानीय निवासी डॉ महमूद आलम ने उक्त तार को घरों से दुर करना चाहिए ताकि हादसा ना हो. नंगे तार को हटाकर केबल तार लगाया जाए.अजय कुमार चौधरी ने कहा कि उक्त तार की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. विभाग को लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोई कदम उठाना चाहिए. नदीम अख्तर ने कहा कि बीते दिनों भी इस नंगे तार की वजह से एक हादसा हो चुका है. बिजली विभाग को मामले को संज्ञान में लेते हुए कोई उपाय करना चाहिए. रवींद्र कुमार रजक का कहना है कि मकानों से काफी सटकर ग्यारह हजार वोल्ट का तार गया है. तार हटाने की मांग को लेकर विभाग और जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया है.
विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. विभागीय नॉर्म्स के अनुरूप कार्य किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है