ग्रामीणों ने गिरोह के दो अपराधियों को दबोचा
अपराधी मोबाइल छीनने का कर रहा था प्रयास किशनगंज : छिनतई गिरोह के दो युवकों को पिपला चौक पर स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मोबाइल छिनतई करने में हुए नाकाम दो बाइक सवार युवक को मंगलवार की देर शाम पिपला चौक के स्थानीय ग्रामीणों ने घेर कर पड़ा एवं दोनों को टाउन थाना पुलिस के […]
अपराधी मोबाइल छीनने का कर रहा था प्रयास
किशनगंज : छिनतई गिरोह के दो युवकों को पिपला चौक पर स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मोबाइल छिनतई करने में हुए नाकाम दो बाइक सवार युवक को मंगलवार की देर शाम पिपला चौक के स्थानीय ग्रामीणों ने घेर कर पड़ा एवं दोनों को टाउन थाना पुलिस के हवाले किया़ पिपला चौक निवासी व पीड़िता मो असीरूद्दीन ने टाउन थाना में मोतीबाग करबला निवासी सलाउद्दीन आलम के पुत्र राजा आलम एवं स्व युसूफ अली के पुत्र सलमान अली के खिलाफ आवेदन देकर मोबाइल छिनतई करने का आरोप लगाया़ पीड़ित असीरूद्दीन ने बताया कि घर जाने के क्रम में पुलिस लाइन से पूर्व पेट्रोल पंप के समीप दोनों बाइक सवार युवक ने साइकिल से जा रहे मो असीरूद्दीन के हाथ से एंड्राइड मोबाइल छीनने का प्रयास किया परंतु प्रयास में असफल रहा़
इसके बाद मो असीरूद्दीन ने दोनों युवकों को अपनी गांव की ओर जाता देख अपने भाई को फोन कर दोनों युवकों और उनके बाइक संख्या बीआर37जी 0475 की जानकारी दी. पिपला चौक पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी़ पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया एवं टाउन थाना लाकर पूछताछ की़ टाउन थाना पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर कांड संख्या 682/17 के तहत मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया़