खुले में शौच से फैलती है बीमारी, करें जागरुक

वार्डसभा कर ग्रामीणों को दी गयी जानकारी किशनगंज : सिंघिया कुलामनी पंचायत के वार्ड संख्या 02 टेकना प्राथमिक स्कूल में स्वच्छता व शौचालय को लेकर वार्ड सभा कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.मुखिया प्रतिनिधि शिवलाल दास कहा कि अपने घर व आस पड़ोस में साफ सफाई रखें. गंदगी के कारण कई प्रकार की बीमारी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 6:02 AM

वार्डसभा कर ग्रामीणों को दी गयी जानकारी

किशनगंज : सिंघिया कुलामनी पंचायत के वार्ड संख्या 02 टेकना प्राथमिक स्कूल में स्वच्छता व शौचालय को लेकर वार्ड सभा कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.मुखिया प्रतिनिधि शिवलाल दास कहा कि अपने घर व आस पड़ोस में साफ सफाई रखें.
गंदगी के कारण कई प्रकार की बीमारी से लोग ग्रस्त होते है.खासकर खुले में शौच करने से उत्पन्न गंदगी कई प्रकार की बीमारी घर लाती है.उन्होंने कहा कि अब सरकार स्वच्छता अभियान के तहत हर घर शौचालय के लिये प्रोत्साहन राशि भी दे रही है.इसके साथ हो पंचायत में चल रहे सात निश्चय योजना की भी समुचित जानकारी ग्रामीणों को दिया गया.पंचायत सचिव मृग नारायण सिंह ने बताया कि लोहिया स्वच्छ्ता अभियान के तहत प्रत्येक घर को शौचालय बनाने के लिये सरकार आर्थिक मदद कर रही है.
अपने गांव व पंचायत को खुले में शौचमुक्त बनाने पर बल दिया.लोगो ने भी शौचालय बनाने व उपयोग की बात कही.इस मौके पर प्रधान शिक्षक गिरिधारी मालाकार,वार्ड सदस्य मो आलम शाह, पंच सदस्य मो इस्माइल उर्फ हैरानु,मो ऐनुल,बाबुल आलम समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version