जल्द मिलेगी पोशाक राशि, 10.58 करोड़ की राशि आवंटित
किशनगंज : वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले के सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक नामांकित छात्र-छात्राओं में से 208049 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक योजना एवं मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना के लिए जिले को 10 करोड़ 58 लाख 82 हजार 900 रुपये आवंटित किया गया है़ 14 दिसंबर को शिक्षा विभाग के उप सचिव […]
किशनगंज : वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले के सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक नामांकित छात्र-छात्राओं में से 208049 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक योजना एवं मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना के लिए जिले को 10 करोड़ 58 लाख 82 हजार 900 रुपये आवंटित किया गया है़ 14 दिसंबर को शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने ज्ञापांक 77 के तहत शिक्षा विभाग को स्वीकृति एवं राशि विमुक्ति के संबंध में पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर लाभुक छात्र-छात्राओं के आधार से लिंक बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि निर्गत करना है़
75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य : शिक्षा विभाग के उप सचिव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लाभुक छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है़ लाभुक छात्र-छात्राओं के लिए तैयार सूची में उनके माता पिता, कक्षा, क्रमांक, योजना का नाम एवं उपस्थिति का प्रतिशत अंकित होना अनिवार्य है़ लाभुक छात्र-छात्राओं को राशि आवंटन होने के बाद यह ज्ञात होता है कि लाभुक छात्र संबंधित विद्यालय में नामित नहीं है या उसकी उपस्थिति 75 से कम है ऐसी स्थिति में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व्यक्गितगत रूप से गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार होंगे़ गड़बड़ी करने वाले प्रधान शिक्षक से राशि वसूली के साथ ही अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी़
किस वर्ग के छात्र-छात्राओं को कितनी मिलेगी राशि : मुख्मयंत्री पोशाक योजना एवं मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना के तहत कक्षा 1 एवं 2 के एपीएल छात्र-छात्राओं को 400 रुपये की दर से प्रदान किया जायेगा़ कक्षा 3 से 5 के छात्र-छात्राओं को 500 रुपये की दर से प्रदान किया जाये़ कक्षा 6 से 8 वर्ग के सामान्य एवं एपीएल छात्र-छात्राओं को 700 रुपये की दर से प्रदान किया जाना है़ इसके अलावे 6 से 8 वर्ग के एससीएसटी एवं बीपीएल छात्र-छात्राओं के 300 रुपये की दर से अतिरिक्त राशि प्रदान की जायेगी़
स्वीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या :
जिले में 1 एवं 2 के लिए 1064 लाभुकों के लिए 400 रुपये की दर से 425600 रूपये स्वीकृत की गयी है़ 3 से 5 तक के लिए 119245 लाभुकों के लिए 500 रुपये की दर से 59622500 राशि स्वीकृत है़ 6 से 8 वर्ग के लिए 48782 लाभुकों के लिए 700 रुपये की दर से 34147400 राशि स्वीकृत है़ 6 से 8 वर्ग के एससी एसटी एवं बीपीएल 38958 लाभुकों को 300 रुपये की दर से 11687400 राशि स्वीकृत कर आवंटित किया गया है़
एक लाख से अधिक मुख्यमंत्री पोशाक योजना से वंचित : जिला शिक्षा विभगा से प्राप्त आंकड़े के अनुसार जिले में वर्ग 1 से 8 तक सरकारी विद्यालयों में नामित छात्र-छात्राओं की संख्या 3 लाख 25 हजार 905 है़ मुख्यमंत्री पोशाक योजना एवं मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत शिक्षा विभाग पटना द्वारा 1 से 8 तक सरकारी विद्यालयों में नामित छात्र-छात्राअेां में से 2 लाख 8 हजार 49 छात्र-छात्राओं के लिए राशि स्वीकृत कर आवंटित किया है़ ऐसे में 1 लाख 17 हजार 856 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री पोशाक एवं मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना से वंचित रह जायेंगे़
कहते हैं डीपीओ : सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत राशि आवंटित प्राप्त हुआ है. जल्द ही जिले के सभी विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में राशि भेज दी जायेगी.