13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल के कॉल डिटेल से खुल सकता है मौत का राज

टेढ़ागाछ (किशनगंज) : टेढ़ागाछ प्रखंड के झुनकी मुशहरा पंचायत में मां समेत तीन बच्चों की मौत का रहस्य मोबाइल से खुल सकता है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि मृतका रेखा देवी अपनी मौत से पहले किसी से फोन पर अंतिम बार कुछ कहने की चेष्टा कर रही थी. मृतका के कान से […]

टेढ़ागाछ (किशनगंज) : टेढ़ागाछ प्रखंड के झुनकी मुशहरा पंचायत में मां समेत तीन बच्चों की मौत का रहस्य मोबाइल से खुल सकता है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि मृतका रेखा देवी अपनी मौत से पहले किसी से फोन पर अंतिम बार कुछ कहने की चेष्टा कर रही थी. मृतका के कान से सटा मोबाइल पाया जाना इस संभावना की ओर संकेत करता है कि हो सकता है किसी डिप्रेशन या उत्तेजना के कारण मां ने अपने तीन बच्चों के साथ विषपान कर लिया हो.

बाद में जीवन बचाने की चेतना आने पर अंतिम समय में किसी से बात की होगी. एक दूसरी संभावना यह भी हो सकती है कि किसी के द्वारा दूरभाष पर ऐसी बात कही गयी जिसके कारण मृतका ने बच्चों समेत मौत को गले लगा लिया. इन चारों की मौत पर से पर्दा तभी उठेगा जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी और साथ ही मोबाइल को खंगाला जायेगा. हालांकि पुलिस मौत के कारणों के हर पहलू की जांच में जुट गई है. हालांकि मृतिका के शव की कान से सटे मोबाइल का पाया जाना कई सवालों को जन्म देता है.

मोबाइल से अंतिम समय किससे और क्या बात हुई यह तो बाद में ही पता चलेगा. क्या किसी को कुछ बताना चाहती होंगी, इसपर संशय बरकरार है. मोबाइल के डिटेल से ही इसके रहस्य से पर्दा उठ सकता है. मोबाइल से अंतिम कॉल डिटेल से भी मौत की गुत्थी व कारणों का पता चल सकता है. गुरुवार को पुलिस ने देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से पूरा झुनकी मुशहरा पंचायत में मातम पसरा हुआ है. हर तरफ घटना से हतप्रभ लोग विभिन्न तरह के कयास लगा रहे हैं.
घटना से सकते में हैं ग्रामीण
टेढ़ागाछ . टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झुनकी पंचायत अंतर्गत झाग झुनकी गांव के एक घर में मां समेत तीन बच्चे मृत मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब आस पड़ोस के लोगों ने देख कि घर का दरवाजा बंद है. घटना की सूचना स्थनीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ कामिनी बाला, इंस्पेक्टर राजेश तिवारी व टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष हरीश तिवारी मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्डम के लिये सदर अस्पताल भेजा. घटना की सही जानकारी नहीं हो सकी है. जानकारी अनुसार मृतक रेखा देवी प्रतिदिन तरह बुधवार की रात घर का काम निपटा कर सो गयी.
गुरुवार सुबह देर तक नहीं उठने पर ग्रामीणों को शक हुआ और देखा तो मां सहित तीन बच्चे मृत देखा गया. मृतक का नाम रेखा देवी पति बुचना खतवे, अरविन्द कुमार 7 वर्ष मंजुलि कुमारी 4 वर्ष रबिन कुमार 2 वर्ष के रूप में पहचान हुई है.महिला के कान के पास फोन सटा हुआ है,एक बच्चे के नाक से सफेद झाग निकल रहा था. मृतका का पति दिल्ली मजदूरी करने के लिए गया हुआ है.उनके गए में सिर्फ मृतका और उनके तीन बच्चे रहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें