मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार कर रहा तरक्की : महमूद

पोठिया : पोठिया करबल्ला मैदान में प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन मंगलवार को आयोजित किया गया.इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रॉकी उर्फ़ नवेद आलम तथा संचालन जिला अध्यक्ष तकनीकी प्रकोष्ठ इंजीनियर अबु ताहा कमर ने किया. सम्मेलन में जिला महादलित अध्यक्ष बलराम दास, पूर्व मुखिया मो सुलेमान, मो नसीम कलाम अंजुम जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 4:07 AM

पोठिया : पोठिया करबल्ला मैदान में प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन मंगलवार को आयोजित किया गया.इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रॉकी उर्फ़ नवेद आलम तथा संचालन जिला अध्यक्ष तकनीकी प्रकोष्ठ इंजीनियर अबु ताहा कमर ने किया. सम्मेलन में जिला महादलित अध्यक्ष बलराम दास, पूर्व मुखिया मो सुलेमान, मो नसीम कलाम अंजुम जिला प्रवक्ता, किशन बाबू पासवान लोजपा प्रदेश महासचिव सहित लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी व किशनगंज प्रभारी महमूद अशरफ ने संबोधित किया. अपने संबोधन में श्री अशरफ ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

वहीं बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से होने वाली परेशानी की चर्चा की. वही 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध भी किया. उन्होंने बताया कि किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में अधिकारियों द्वारा गरीब मासूम जनता को सबसे अधिक लूटा जाता है. इस कारण ही मैं फ़रवरी माह से प्रखंड के गांव-गांव घूम कर लोगों की समस्या का समाधान करूंगा. इस मौके पर प्रखंड अत्यंत पिछ़ी जाति के अध्यक्ष मुन्ना उर्फ रकीब आलम, रुआवती देवी, मो जलालुद्दीन कादरी, मो नसीम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version