सवारी व ट्रैक्टर की टक्कर में पांच घायल

कुर्साकांटाः कुर्साकांटा से सुंदरी जाने वाली सड़क पर शुक्रवार की देर संध्या एक सवारी व एक ट्रैक्टर के आमने-सामने की हुई टक्कर में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार ग्रामीणों द्वारा स्थानीय चिकित्सकों से कराया गया. घटना के बाबत कुर्साकांटा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने बताया कि एक सवारी गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 5:13 AM

कुर्साकांटाः कुर्साकांटा से सुंदरी जाने वाली सड़क पर शुक्रवार की देर संध्या एक सवारी व एक ट्रैक्टर के आमने-सामने की हुई टक्कर में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार ग्रामीणों द्वारा स्थानीय चिकित्सकों से कराया गया. घटना के बाबत कुर्साकांटा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने बताया कि एक सवारी गाड़ी यात्री को बैठा कर कुर्साकांटा से सुंदरी की ओर जा रहा था.

विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से खेसरेल गांव के समीप टकरा गया. इस घटना में सुंदरी निवासी नाहिदा खातून पिता मो जब्बार, मो उसमान पिता स्व शेख मुसलिम सहित अन्य तीन लोग भी घायल हो गये. सूचना पर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे व घायलों को पीएचसी कुर्साकांटा ला रहे थे. तो वाहन चालकों ने जबरदस्ती करते हुए घायलों पीएचसी लाने से रोका दिया. दुर्घटना ग्रस्त वाहन को भी थाना नहीं लाने दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि वाहन चालकों व अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version