एक ही रात दुर्गा मंदिर सहित तीन घरों में चोरी

लगभग पांच लाख की अनुमान नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर व मिरदौल पंचायत में मंगलवार की रात्रि सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के अलावा अलग-अलग तीन घरों में चोरी कर जेवरात, बर्तन, कपड़ा, नकद सहित लगभग पांच लाख रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह गृहस्वामी की नींद खुली तो वीआइपी में रखा गहना-जेवर, नगद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:55 AM

लगभग पांच लाख की अनुमान

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर व मिरदौल पंचायत में मंगलवार की रात्रि सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के अलावा अलग-अलग तीन घरों में चोरी कर जेवरात, बर्तन, कपड़ा, नकद सहित लगभग पांच लाख रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह गृहस्वामी की नींद खुली तो वीआइपी में रखा गहना-जेवर, नगद गायब देखा. जानकारी होने पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना के बाद नरपतगंज थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली व जांच में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार मिरदौल स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पूर्व से चोरों के निशाने पर है. पूर्व में भी तीन लाख की चोरी हो चुकी है. मंगलवार देर रात चोरों ने सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में ग्रिल काट कर पीतल का वर्तन, टीका, कीमती समान, दान पेटी में रखा सारा रुपये सहित लगभग दो लाख की चोरी कर लिया. इधर अचितनगर वार्ड संख्या नौ में धीरेंद्र कुमार सिंह के घर से चोरों ने तीन बीआइपी में रखे गहने, कपड़े, 10 हजार नकद सहित दो लाख के सामान की चोरी कर ली,
जबकि कन्हैया सिंह के घर से बिजली मोटर चोरी कर लिया. एक ही रात तीन स्थानों पर हुई चोरी से ग्रामीणों में दहशत हो गया है. घटना के बाद पीड़ित ने मामला दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version