किशनगंज के तैयबपुर में भीषण डकैती, फायरिंग

नकद, लाइसेंसी बंदूक व जेवरात ले गये अपराधी... पोठिया (किशनगंज) : घने कोहरे में पुलिस गश्ती को धता बताते हुए अपराधियों ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के तैयबपुर में जमकर उत्पात मचाया. नंदू चौधरी के घर में 30-40 हथियार बंद अपराधियों ने डकैती को अंजाम दिया. डकैतों ने गृहस्वामी के परिजनों को हथियार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:59 AM

नकद, लाइसेंसी बंदूक व जेवरात ले गये अपराधी

पोठिया (किशनगंज) : घने कोहरे में पुलिस गश्ती को धता बताते हुए अपराधियों ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के तैयबपुर में जमकर उत्पात मचाया. नंदू चौधरी के घर में 30-40 हथियार बंद अपराधियों ने डकैती को अंजाम दिया. डकैतों ने गृहस्वामी के परिजनों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर एक लाख 25 हजार रुपये नकद, छह भर सोना और एक लाइसेंसी बंदूक लूट लिया.
सभी अपराधी सीढ़ी के सहारे घर की छत पर चढ़े और सीढ़ी से नीचे उतर आया. हथियार के बल पर परिजनों को बंधक बना गोदरेज, सूटकेस, ट्रंक आदि को तोड़कर उसमें रखे जेवरात, रुपये व लाइसेंसी बंदूक लेकर चलते बने. घटनास्थल से पुलिस ने कई देसी बम व एक हथौड़ी जब्त किया है. तैयबपुर निवासी नंदू चौधरी के घर में प्रवेश करने के लिए
नकद, लाइसेंसी बंदूक…
दो बांस की सीढ़ी का उपयोग किया. घर में प्रवेश कर घर में मौजूद पीयुष चौधरी, सुबोध चौधरी व उनकी पत्नी, पंडित व उनका परिवार व नंदु चौधरी को बंधक बना लिया. अपराधी घर में प्रवेश करते ही नंदू चौधरी से पूछा कहां है नंदू चौधरी जिस पर उन्होंने बताया कि मैं भाड़ेदार हूं. वे इस्लामपुर में रहते है़ं सभी अपराधियों ने घर के अंदर रखे सूटकेस, ट्रंक आदि सामान को खंगाला और घर में रखे 1 लाख 25 हजार रुपये नकद 6 भरी सोना तथा लाइसेंसी गन लेकर फरार हो गया. अपराधी किसी एक घर को नहीं बल्कि कई घरों को निशाने पर रखा था. इधर पोठिया थाना की जीप रात्रि गश्ती में ही थी,
जिसके सूचना पर मौके पर पहुंचते ही अपराधी ताबड़-तोड़ फायरिंग करने लगा. पुलिस जीप लेकर कुछ दूरी से ही हवाई फायरिंग करने लगी, लेकिन अपराधियों द्वारा लगातार बमबारी से आस-पास के लोग भय से घर में ही दुबके रहे. उधर, गोली की आवाज से अपराधी अपने आपको घिरा देख लगातार बम फोड़ना जारी कर दिया़ मौजूद ग्रामीणों की मानें, तो दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई पर कुहासे का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिली पर एसपी राजीव मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच कर थानाध्यक्षों के साथ लगातार चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.
अपराधियों ने नाव का लिया सहारा
तैयबपुर स्थित नंदु चौधरी के घर में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने बाघरानी घाट में बंधे नाव का सहारा लिया और कुसयारी होते हुए रामगंज पश्चिम बंगाल भाग निकला़ मिर्जापुर के ग्रामीणों की माने तो रात्रि 1.30 बजे उन लोगों ने अधिक संख्या में लोगों की भागने का आवाज सुनी थी. वहीं घाट पर लगे नाव की जंजीर भी टूटी थी और नाव दूसरी जगह लगा दी गयी थी. घटित डकैती की घटना से तैयबपुर ही नहीं आस पास के इलाके के लोगों में भय व्याप्त है़ इससे पूर्व में भी नंदू चौधरी के घर डकैती की घटना घटित हो चुका है़
घटनास्थल से कुछ दूर मिला बम
घटनास्थल से महज दस कदम की दूरी पर एक देसी बम मिला, जबकि माटीगाड़ा के पास पोठिया पुुुलिस ने छह बम बरामद किया, जिसे डिफ्यूज करने के लिए पानी भरे बाल्टी में रखा गया़
पुलिस पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
30-40 डकैत सीढ़ी लगाकर घुसे थे घर में
डकैती की घटना का जल्द होगा खुलासा
पुलिस की सक्रियता के कारण एक बड़ी घटना टली है. उन्होंने माना कि डेढ़ लाख रुपये, जेवरात व लाइसेंसी बंदूक लेकर अपराधी फरार होने में कामयाब रहा है. श्री मिश्रा ने कहा कि जल्द डकैती की घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
राजीव मिश्रा,एसपी