अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत

किशनगंजः शहर के दिनाजपुर रोड पर शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजी की मौत हो गयी. हालांकि, हादसे की चपेट में आकर दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार स्थानीय मोहीउद्दीनपुर निवासी नौरेज आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 3:29 AM

किशनगंजः शहर के दिनाजपुर रोड पर शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजी की मौत हो गयी. हालांकि, हादसे की चपेट में आकर दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार स्थानीय मोहीउद्दीनपुर निवासी नौरेज आलम शहर से सटे पश्चिम बंगाल के मजलिसपुर में स्टील फर्नीचर की दुकान करते थे. शुक्रवार प्रात: जब वह दुकान जाने लगे, तो उनकी आठ वर्षीय भतीजी रूमी जहां ने भी साथ चलने की जिद्द की. दोनों मोटरसाइकिल से मजलिसपुर चले गये. शुक्रवार रात दोनों चाचा भतीजी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में एमजीएम कॉलेज के निकट लकड़ी पुल के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे जुगाड़ वाहन से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गयी.

दुर्घटना में रूमी जहां पिता इस्माइल व नौरेज गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के वक्त पास से गुजर रहे एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति भी नौरेज की मोटरसाइकिल की चपेट में आ गये, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद काफी देर तक सभी घायल खून से लथपथ बीच सड़क पर ही पड़े रहे. कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को स्थानीय एमजीएम कॉलेज में भरती कराया और घायलों के पास से बरामद कागजातों के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी.

डॉक्टरों ने जांच के बाद रूमी को मृत घोषित कर दिया. नौरेन की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उधर, दोनों घायलों का इलाज स्थानीय एमजीएम कॉलेज में चल रहा है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही उसने दोनों शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version