किशनगंज : हिरन का आठ सींग जब्त दो तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने डीआरआइ पटना व डीआरआइ पूर्णिया के साथ मिल कर कार्रवाई करते हुए आठ हिरन के सींग के साथ दो तस्करों को हिरासत में लिया. शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 12वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम के नेतृत्व में एसएसबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 6:13 AM

किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने डीआरआइ पटना व डीआरआइ पूर्णिया के साथ मिल कर कार्रवाई करते हुए आठ हिरन के सींग के साथ दो तस्करों को हिरासत में लिया. शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 12वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम के नेतृत्व में एसएसबी व डीआरआइ पूर्णिया तथा डीआरआइ पटना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए किशनगंज-बहादुरगंज सड़क के बीच पाटकोई मोड़ से बाइक से जा रहे दोनों तस्करों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये दोनों तस्करों के पास से आठ पीस हिरन के सींग बरामद किये गये.

पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम मो मोइन(25), पिता मो सुलेमान तथा विष्णु लाल रजक(40), पिता तोबुन लाल रजक बताया. दोनों तेघरिया कन्हैयाबाड़ी हाट निवासी से दो मोबाइल व एक बाइक भी जब्त की गयी.

श्री सुंदरम ने बताया कि तस्करों से पूछताछ में यह पता चला कि हिरन के सींग को नेपाल के गांगी हाट से लाया जा रहा था तथा इसे डेरामारी के पास डिलिवरी करनी थी. श्री सुंदरम ने बताया कि हमारी टीम कई दिनों से दोनों तस्करों पर नजर रखे हुए थे. सूत्र द्वारा मिली सूचना के बाद तस्करों पर हमारी टीम नजर बनायी
हुई थी.
पकड़े गये दोनों तस्करों के खिलाफ कोचाधामन थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं कार्रवाई के दौरान एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम के साथ टीम में डीआरआइ पटना के पदाधिकारी आलोक कुमार व डीआरआइ पूर्णिया के पदाधिकारी विनोद मंडल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version