किशनगंजः सुभाषपल्ली चौक के निकट बुधवार सुबह अचानक सड़क पर गाय आ जाने से मोटरसाइकिल सवार पुलिस सब इंस्पेक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जिले के छत्तरगाछ में तैनात एसआइ रमेश शर्मा को स्थानीय सदर अस्पताल में भरती करा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी.
अपने साथी के जख्मी होने की खबर को सुन सदर अस्पताल में साथी पुलिस कर्मियों की भीड़ लग गयी. वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बताया कि घायल के पांव में गंभीर चोटें आयी हैं.