गीतांजलि ज्वेलर्स में देर शाम तक चली छापेमारी
कार्रवाई. डे-मार्केट हॉस्पिटल रोड स्थित गंगा कॉम्पलेक्स में पहुंची इडी की टीम किशनगंज : किशनगंज डे-मार्केट हॉस्पिटल रोड स्थित गंगा कॉम्पलेक्स के गीतांजलि ज्वेलर्स में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी)की 5 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. करीब 9 घंटे बाद देर शाम तक इडी की टीम गीतांजली ज्वेलर्स के जांच में जुटी रही. इडी की […]
कार्रवाई. डे-मार्केट हॉस्पिटल रोड स्थित गंगा कॉम्पलेक्स में पहुंची इडी की टीम
किशनगंज : किशनगंज डे-मार्केट हॉस्पिटल रोड स्थित गंगा कॉम्पलेक्स के गीतांजलि ज्वेलर्स में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी)की 5 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. करीब 9 घंटे बाद देर शाम तक इडी की टीम गीतांजली ज्वेलर्स के जांच में जुटी रही. इडी की टीम ने किशनगंज डीएम को इसकी जानकारी दी.इसके बाद सदर थाना पुलिस के साथ इडी गीतांजलि के लखी गोल्ड इम्पोरियम में पहुंच कर ज्वेलर्स व कागजातों को खंगालने लगी. इडी की छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया.
इडी टीम शोरूम के प्रबंधक शरद कुमार कनोडिया से पूछताछ कर रही है. टीम ने सुबह नौ बजे गीतांजलि ज्वेलर्स के अंदर प्रवेश किया. दोपहर 2 बजे के बाद कुछ देर के लिए टीम के अधिकारी बाहर निकले. इडी नीरव मोदी के साथ संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है. टीम ने इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज किया. इडी टीम ज्वेलर्स में रखे जेवरात का भी ब्योरा लिया. साथ ही स्टॉक का मिलान किया गया. शोरूम में कितने ज्वेलर्स थे इसकी भी जांच की गयी. वहीं गीतांजलि ज्वेलर्स के संचालक जय प्रकाश सुद्रानिया किशनगंज से बाहर रहने की सूचना मिल रही है.