दुकान में शराब पीते मालिक सहित चार धराये
नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस ने गुरुवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर पिठौरा चौक पर एक मिठाई दुकान में छापेमारी कर दो शराबी सहित दुकानदार पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. वही दुकान में छापेमारी कर 16 बोतल अंग्रेजी शराब व चार लीटर देसी शराब बरामद किया. दो शराबियों में गुड्डू कुमार सिंह रानीगंज […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 24, 2018 5:36 AM
नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस ने गुरुवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर पिठौरा चौक पर एक मिठाई दुकान में छापेमारी कर दो शराबी सहित दुकानदार पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. वही दुकान में छापेमारी कर 16 बोतल अंग्रेजी शराब व चार लीटर देसी शराब बरामद किया. दो शराबियों में गुड्डू कुमार सिंह रानीगंज व उद्यानंद बहरदार फतेहपुर शामिल हैं.
जिनका मेडिकल जांच कराकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी अनुसार फतेहपुर पिठौरा चौक स्थित अरविंद मेहता अपनी मिठाई की दुकान में मिठाई के साथ- साथ शराब बेचने व पिलाने का भी काम करते आ रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुकान पहुंच कर छापेमारी किया जहां से पुलिस ने शराब पीते दो शराबी व दुकान मालिक पिता-पुत्र अरविंद मेहता व विशाल मेहता को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद दुकान से 16 बोतल अंग्रेजी शराब व चार लीटर चुलाई शराब को भी जब्त कर लिया. वही दुकान पहुंच कर सीओ निशांत कुमार व थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने होटल को सील कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मिठाई दुकान में छापेमारी के दौरान शराब पीते दो शराबी के साथ दुकान मालिक पिता पुत्र व शराब पीये होने की पुष्टि के बाद दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.
70 बोतल नेपाली शराब बरामद तस्कर भागने में रहा सफल : नरपतगंज. एसएसबी 56 वीं बटालियन के फुलकाहा बीओपी प्रभारी जय शंकर पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार को गस्ती के दौरान 70 बोतल नेपाली शराब जब्त किया. यह जब्ती नवाबगंज पंचायत के खोरिया समीप पिलर नंबर 187 के निकट से की गई है. एसएसबी की कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर एसएसबी को चकमा देकर भागने में सफल रहे. जब्त शराब फुलकाहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया. इस अभियान में एएसआई अजमेर सिंह, त्रिभुवन सिंह, चंदन दास, कृष्णा महानता, आदि मुख्य रूप से छापेमारी दल में शामिल थे.
शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार : सिमराहा. सिमराहा थाना पुलिस ने गुरुवार की देर संध्या गश्ती के दौरान कूड़वा लक्ष्मीपुर गांव के समीप शराब के नशा में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान रानीगंज के कोशकापुर निवासी धनंजय राम के रूप में की गयी है. मेडिकल जांच में शराब पीये होने की पुष्टी होने पर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि गिरफ्तार युवक द्वारा शराब पीकर लोगों को परेशान किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया. जांच में शराब पीये होने की पुष्टी होने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात उन्होंने कही.
21 बोतल नेपाली शराब जब्त, एक गिरफ्तार : अररिया. गुप्त सूचना पर छापामारी कर गुरुवार की शाम एक गुमटी से 21 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. मौके पर शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी अनुसार जोगबनी थाना क्षेत्र के पिपराहाट में किराना सामान विक्रेता सत्य नारायण राय वार्ड संख्या 11 में नेपाली शराब बेचने का काम करता था. इसकी सूचना उत्पाद वीरेंद्र कुमार, अवर उत्पाद निरीक्षक प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, उत्पाद सिपाही दिनेश कुमार ने उक्त गुमटी में छापामारी कर 21 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया.
मौके पर कथित कारोबारी सत्य नारायण राय को गिरफ्तार कर लिया गया. शराब कारोबारी के विरुद्ध न्यायालय में अभियोग पत्र दायर किया गया. शुक्रवार को गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायालय में उपस्थापित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापामारी में उत्पाद सिपाही, सैप के जवान, होमगार्ड जवान व महिला बल शामिल थी. जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक अभियान लगातार चलता रहेगा. सूचना मिलने के साथ सत्यापन के बाद छापामारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई चलती रहेगी.