मानव तस्करी के विरोध में आवाज उठाने की जरूरत, समाज को होना होगा जागरूक

मानव तस्करी विषय पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित गलगलिया : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएस बी कादोमनी जोत और शक्ति वाहिनी सिलीगुड़ी रीजनल कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार रवीन्द्रपुर के गौरांग प्राइमरी स्कूल में प्रजेक्टर के माध्यम से मानव ट्रैफिकिंग पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मौजूद विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्रा और ग्रामीणो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 6:27 AM

मानव तस्करी विषय पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

गलगलिया : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएस बी कादोमनी जोत और शक्ति वाहिनी सिलीगुड़ी रीजनल कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार रवीन्द्रपुर के गौरांग प्राइमरी स्कूल में प्रजेक्टर के माध्यम से मानव ट्रैफिकिंग पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मौजूद विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्रा और ग्रामीणो को इस के विषय पर विस्तृत रूप से बताया गया. कादोमनी जोत एसएसबी के प्रभारी अभिनव कुमार ने उपस्थित सबों से कहा कि मानव ट्रैफिकिंग से जुड़े लोग गांव एवं देहात क्षेत्र ंमे मासूम और भोले-भाले लोगों को बहला-फुसला कर ले जाते हैं और इनको बेच देते हैं या फिर उनके किसी अंग को निकाल लेते हैं.
ये तस्कर बच्चों को भी बहला-फुसला कर और प्रलोभन देकर ले जाते हैं और उससे बाल मज़दूरी या फिर भीख मंगवाते ंहै. हमें इसके विरुद्ध आवाज उठाने की आवश्यकता है और आप सभी को अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति को देखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या संस्था को दें. शक्ति वाहिनी के समन्वयक विश्वजीत बर्मन और दीपायन मुखर्जी ने कहा की आज कल फेस बुक के माध्यम से भी लडकियो को फंसा लेते है. मोबाइल मे रांग नंबर के मध्यम से ये तस्कर गांव के भोले-भाले लोगों को जाल मे फंसा लेते हैं. ट्रैफिकिंग करने वाले व्यक्ति समाज में नकली शादी भी करके भोली भाली लड़कियों को अपने जाल मे फंसा लेते हैं.
इनके जाल में कम उम्र के बच्चे आसानी से आ जाते हैं. उन्हें या तो प्रलोभन या डरा धमका के अपने साथ ले जाते हैं. उन्होंने कहा कि समाज में इसके लिए सबों को जागरूक होना पड़ेगा. शक्ति वाहिनी सिलीगुड़ी समन्वयक ने कहा की ट्रैफिकिंग कर बच्चों को ले जाया जाता है. उससे भीख मंगवाया जाता है. उनसे दिन भर काम करवाया जाता है. इस मौके पर, शिक्षक कल्याण सरकार, सुमीर विश्वास, एसएसबी के धर्मदास महतो, केएल योगी जितेन्द्र कुमार और ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version