दहेज में डेढ़ लाख रुपये व बाइक नहीं दी तो, ससुराल वालों ने की पिटाई
पीड़िता ने थाना में आवेदन दे कर लगायी न्याय की गुहार फारबिसगंज : एक ओर जहां दहेज मुक्त बिहार का नारा दिया जा रहा है, वहीं समाज में ऐसे भी दहेज लोभी ससुराल वाले हैं जो बहू को मन के मुताबिक मायके से महज दहेज नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे […]
पीड़िता ने थाना में आवेदन दे कर लगायी न्याय की गुहार
फारबिसगंज : एक ओर जहां दहेज मुक्त बिहार का नारा दिया जा रहा है, वहीं समाज में ऐसे भी दहेज लोभी ससुराल वाले हैं जो बहू को मन के मुताबिक मायके से महज दहेज नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं. थाना में भी पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलता है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर एक महिला ने फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है.
आवेदन में पीड़िता संगीता कुमारी उर्फ सोनी कुमारी पिता स्वर्गीय दयानंद चौधरी धत्ता टोला वार्ड संख्या 06 किरकिचिया पंचायत निवासी ने कहा है कि उसकी शादी 03 जुलाई 17 को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक मिथिलेश कुमार वर्मा उर्फ मिट्ठू, पिता भवेश वर्मा भवानीपुर वार्ड संख्या 04 रहटा कुमारखंड मधेपुरा के साथ हुई थी. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि शादी में उनके मायके वाले उपहार स्वरूप 01 लाख 51 हजार रुपया नकद, सोना चांदी के जेवर जेवरात एवं फर्नीचर व अन्य सामान दिये थे. मगर ससुराल पहुंचने पर सास ससुर एवं अन्य लोग उपरोक्त उपहार से संतुष्ट नहीं हुए और प्रताड़ित करना व मार पीट करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने इस मामले में पति, सास, ससुर एवं ननद सहित कुल दस लोगों को नामजद किया है. उसने कहा कि जान मारने की नीयत से दूध में नशीली दवा मिला कर पिलाया गया. उसे ससुराल से डेढ़ लाख रुपये नकद एवं एक बुलेट बाइक तथा पलंग मायके से लाने के लिये कहा जा रहा है. नहीं लाने पर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता है. आवेदन में कहा है कि गत 15 फरवरी को भी मारपीट करते हुए मायके के लोगों को भी बुलाया और बोराहा गांव में घर में बंद कर रखा. जब मायके वाले को पता चला तो पुलिस के सहयोग से राघोपुर अस्पतालों इलाज के लिए लाया. पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि वहां अस्पताल में भी मायके वालों से चारों भाईयों से पुलिस के समक्ष ही वहां के मुखिया ने सादा कागज पर सुरक्षित ले जाने का आवेदन कह कर हस्ताक्षर करवा लिया. पीड़िता ने बताया है कि पुनः 17 फरवरी को भी ससुराल वाले उनके मायके पहुंच कर भी मारपीट की. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि वह ढाई महीने की गर्भवती है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने कहा पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.