ट्रक ने दो साइकिल सवार को कुचला, एक की मौत

दूसरा साइकिल सवार घायल नरपतगंज : नरपतगंज फारबिसगंज एन एच 57 पर पलासी शिव मंदिर के समीप सोमवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान फारबिसगंज के भागकोहलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 5:08 AM

दूसरा साइकिल सवार घायल

नरपतगंज : नरपतगंज फारबिसगंज एन एच 57 पर पलासी शिव मंदिर के समीप सोमवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान फारबिसगंज के भागकोहलिया निवासी गंगा मंडल के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार फारबिसगंज प्रखंड के भगकोहलिया पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी गंगा मंडल व खैरखां पंचायत के रंगदाहा मझुआ निवासी हजारी मंडल अपने नरपतगंज के रिश्तेदार बड़ेपाड़ा पंचायत के चक्रधर निवासी गिरानंद राय के घर भोज खाने पहुंचे थे.
खाने के बाद सोमवार कि देर रात घर लौट रहे थे. इसी दौरान पलासी शिवमंदिर के निकट तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक साइकिल सवार दोनों लोगों को पीछे से रौंदते हुए भाग निकाला. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए फारबिसगंज में भर्ती कराया. नरपतगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक गंगा मंडल के शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी हजारी मंडल को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया व उनके परिजनों को सूचना दी. घटना की पुष्टि करते हुए नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक गंगा मंडल की ट्रक से कुचले जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि हजारी मंडल को भी गंभीर चोटे लगी थी. जिसे रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version