किशनगंज में दो लाख रुपये की जाली मुद्रा के साथ तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिला में एसएसबी एवं डीआरआई की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को 1.99 लाख रुपये जाली मुद्रा के साथ आज गिरफ्तार किया. एसएसबी 19वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिघलबैंक टप्पू हाट के समीप आज अपराह्न लगभग दो बजे […]
किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिला में एसएसबी एवं डीआरआई की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को 1.99 लाख रुपये जाली मुद्रा के साथ आज गिरफ्तार किया. एसएसबी 19वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिघलबैंक टप्पू हाट के समीप आज अपराह्न लगभग दो बजे एक मोटरसाइकिल से जा रहे तस्कर अनवारुल हक (26) को एक लाख 99 हजार 500 रुपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया.
जब्त नोट में दो हजार के 75 और पांच सौ के 99 नोट हैं. अनवारुल पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना अंतर्गत शिव रामपुर का रहने वाला है. डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि तस्कर से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में डीआरआई, पटना के अधिकारी आलोक कुमार गोटगोटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.