बेटी ने दिया पिता व चचेरे भाई के खिलाफ एसपी को दिया आवेदन

दूसरी शादी कराने का लगाया आरोप पति व देवर के हत्या की साजिश रचने का लगाया है आरोप किशनगंज : एसपी से मिलकर पीड़िता ने अपने ही पिता व चचेरे भाई पर अपने पति व देवर की हत्या की साजिश रचने एवं पैसे के लोभ में अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ पीड़िता की दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 5:21 AM

दूसरी शादी कराने का लगाया आरोप

पति व देवर के हत्या की साजिश रचने का लगाया है आरोप
किशनगंज : एसपी से मिलकर पीड़िता ने अपने ही पिता व चचेरे भाई पर अपने पति व देवर की हत्या की साजिश रचने एवं पैसे के लोभ में अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ पीड़िता की दूसरी शादी कराने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने एसपी राजीव मिश्रा से मुलाकात कर आवेदन सौंपा एवं न्याय की गुहार लगायी. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई पुत्र या पुत्री अपने ही माता पिता पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये.
गलगलिया निवासी भीम कुमार की पत्नी पूनम कुमारी ने अपने पिता हीरा तूरी व चचेरे भाई जनार्दन तूरी निवासी सोमापुर कटिहार के खिलाफ किशनगंज एसपी आवेदन दिया. पीड़िता पूनम कुमारी ने बताया कि पैसे के लोभ में मेरे पिता व चचेरा भाई मेरी मर्जी के खिलाफ मुझसे अधिक उम्र के अधेड़ व्यक्ति के साथ मेरी दूसरी शादी करना चाहते है.वे लोग मेरे पति व देवर की हत्या की साजिश रच रहे है ताकि उनका काम आसान हो जाए. साजिश के तहत वे लोग मेरे देवर गणेश को कही छिपा कर रखा हुआ है.
ताकि डरा कर मुझे व मेरे पति के ऊपर दबाब बनाया जा सके. पीड़िता ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है और अपने पति के साथ खुश है. पीड़िता का कहना है कि उनके पिता व भाई लोग मिलकर उसे जबरन किशनगंज से उठाकर खरीदार के हवाले करने की योजना बना रहे है. पीड़िता ने एसपी राजीव मिश्रा से मिलकर अपने देवर को बरामद करवाने की मांग की एवं अपने पिता व भाइयों पर कानूनी करवायी करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version