डॉ. भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल के सामने किशनगंज जिले में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं ने शोक सभा

किशनगंज : गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल के सामने किशनगंज जिले में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं ने शोक सभा आयोजित कर पल्लवी सिंह को श्रद्धांजलि दी़ बिहार राज्य आईसीडीएस संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर बिहार के सभी जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च व शोक सभा का आयोजन किया गया़ पर्यवेक्षिका ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:53 AM

किशनगंज : गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल के सामने किशनगंज जिले में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं ने शोक सभा आयोजित कर पल्लवी सिंह को श्रद्धांजलि दी़ बिहार राज्य आईसीडीएस संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर बिहार के सभी जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च व शोक सभा का आयोजन किया गया़

पर्यवेक्षिका ने कहा कि पल्लवी सिंह के दिये आवेदन पर विभागीय कार्रवाई करती तो आज शायद यह घटना नहीं घटती़ इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गयी़ ज्ञात हो कि मृतका पल्लवी सिंह को न्याय दिलाने व उसे आत्म हत्या के लिए मजबूर करने वालों पर कार्रवाई के लिए बिहार राज्य आईसीडीएस संविदा कर्मी आज धरना पर बैठेंगे़ जिसमें संघ के प्रदेश के पदाधिकारी किशनगंज पहुंच कर इस धरना में शामिल होंगे़ इस शोक सभा में महिला पर्यवेक्षिका प्रीति सिंह, रीता रानी दास, प्रेमलता सिंह, रूबी कुमारी, सरोज कुमारी, आशा कुमारी, वाजेदा खातुन, नाहेदा तबस्सुम, सैरून निशा आदि कई महला पर्यवेक्षिका व आईसीडीएस कर्मचारी मौजूद थे़
बच्चे हो गये अनाथ
प्रशासन समय पर मामले को गंभीरता से लेता तो शायद आज प्राची और उसका भाई अनाथ नहीं होता. पल्लवी पहले पति प्रताड़ित होती रही लिहाज उनके दोनों बच्चें अपने पिता से दूर ही रहे लिहाजा इन बच्चों को माता और पिता दोनों का प्रेम अपनी माता से ही मिला लेकिन अब वो नौनिहाल में अनाथ की स्थिति में हैं.

Next Article

Exit mobile version