मुखिया व सरपंच समेत 16 पदों पर उपचुनाव की तैयारी

किशनगंज : जिले के पंचायतों में रिक्त पदों पर उपचुनाव संपन्न कराया जायेगा. जिन पंचायतों में रिक्त पदों के कारण उपचुनाव संपन्न कराया जाना है इन पंचायतों के मतदाता सूची को अद्यतन कराया जा रहा है. पंचायती राज व्यवस्था के तहत जिले में कुल 16 विभिन्न पद रिक्त है .पोठिया प्रखंड के बुढ़नई पंचायत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 4:33 AM
किशनगंज : जिले के पंचायतों में रिक्त पदों पर उपचुनाव संपन्न कराया जायेगा. जिन पंचायतों में रिक्त पदों के कारण उपचुनाव संपन्न कराया जाना है इन पंचायतों के मतदाता सूची को अद्यतन कराया जा रहा है. पंचायती राज व्यवस्था के तहत जिले में कुल 16 विभिन्न पद रिक्त है .पोठिया प्रखंड के बुढ़नई पंचायत में निर्वाचित पंच द्वारा त्यागपत्र देने के कारण पद रिक्त हुआ है. इसके अलावा अन्य सभी पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की मृत्यु के कारण पद रिक्त हुए हैं.
मुखिया के दो पद रिक्त
जिले में मुखिया के दो पद रिक्त हैं. जिसमें कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोड़ा और दिघलबैंक प्रखंड का धनगढ़ा पंचायत शामिल है.
सरपंच के 2 पद रिक्त
ग्राम कचहरी सरपंच के दो पद रिक्त हैं. जिन सरपंच पद पर चुनाव होना है उनमें कोचाधामन प्रखंड के कमलपुर एवं दिघलबैंक प्रखंड के ताराबाड़ी पदमपुर पंचायत शामिल है.
पंसस का एक पद रिक्त
कोचाधामन प्रखंड के कुट्टी पंचायत अंतर्गत पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 34 में पंचायत समिति सदस्य का पद रिक्त है.
वार्ड सदस्य के 3 पद रिक्त
कोचाधामन प्रखंड के हल्दी खोरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 बहादुर प्रखंड के शेखावाटी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 एवं पोठिया प्रखंड के पहाड़ कट्टा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में वार्ड सदस्य का पद रिक्त है.
पंच के 8 पद रिक्त
कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मजगामा क्षेत्र संख्या 4 घर गांव क्षेत्र संख्या 3 बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत जलजले क्षेत्र संख्या 8 दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत दही भात क्षेत्र संख्या 2 ताराबाड़ी पदमपुर क्षेत्र संख्या 4 कोटिया प्रखंड अंतर्गत बुधनी क्षेत्र संख्या 12 शीतलपुर क्षेत्र संख्या 11 ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत रखवाली क्षेत्र संख्या में ग्राम कचहरी पंच के पद रिक्त है इन सभी रिक्त पदों पर चुनाव होना है.
क्या कहते हैं पंचायती राज पदाधिकारी
जिला पंचायती राज पदाधिकारी सत्यनारायण मंडल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में जिन जिन क्षेत्रों में पद रिक्त हैं और उन पदों पर उपचुनाव संपन्न कराया जाना है. उन क्षेत्रों के मतदाता सूची को अद्यतन कराया जा रहा है .संभवत जून माह में पंचायत उपचुनाव संपन्न कराये जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version