32 पैकेट देसी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

किशुनगंज : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के नवटोल के पास शक के आधार पर खदेड़कर पुलिस ने 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारी संजय मंडल पिता स्व विष्णुदेव मंडल गोपालपुर निवासी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बुधमा ओपी अध्यक्ष कपिलदेव यादव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 2:12 AM

किशुनगंज : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के नवटोल के पास शक के आधार पर खदेड़कर पुलिस ने 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारी संजय मंडल पिता स्व विष्णुदेव मंडल गोपालपुर निवासी बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार बुधमा ओपी अध्यक्ष कपिलदेव यादव ने बताया कि एक बाइक पर दो व्यक्ति पीछे बोरा रखकर जा रहा था. शक के आधार पर गाड़ी को रोकने की कोशिश की. चालक गाड़ी को ओर तीव्र कर भागने लगा. इस पर पुलिस का शक ओर गहरा गया. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ने की कोशिश की. दोनों कारोबारी बोरा को फेंक कर भागने लगा. वहीं गाड़ी चालक भागने में सफल रहा. वहीं पीछे बैठा शराब कारोबारी नवटोल के समीप पकड़ा गया. बोरी का कुछ शराब फेंकने क्रम में बर्बाद हो गया. दोनों शराब कारोबारी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया. बोरा से लगभग 30 पैकेट महुआ शराब बरामद हुआ. डीएसपी चंदेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि शराब पीने और बेचने वालों पर प्रशासन की नजर रहेगी. क्षेत्र में कहीं शराब कारोबारी को बख्शा नहीं जायेगा. शराब कारोबारी संजय मंडल पूर्व में भी दो बार जेल की हवा खा चुका है. तीसरी घटना में पुनः जेल भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राम ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. मौके पर श्यामल प्रसाद यादव, फारूक अली खां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version