नीतीश के इस्तीफे से जीत की खुशी फीकी

किशनगंजः कोचाधामन विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम की जीत के बाद समर्थकों के चेहरों पर लगे गुलाल के रंग अभी फींके भी नहीं पड़े थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा दिया. जिससे उनके सारे उमंगों पर पानी फिर गया. हालांकि नव निर्वाचित जदयू विधायक श्री आलम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2014 5:26 AM

किशनगंजः कोचाधामन विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम की जीत के बाद समर्थकों के चेहरों पर लगे गुलाल के रंग अभी फींके भी नहीं पड़े थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा दिया.

जिससे उनके सारे उमंगों पर पानी फिर गया. हालांकि नव निर्वाचित जदयू विधायक श्री आलम ने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए इसे साहसिक कदम करार दिया है. वहीं दूसरी ओर कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के भाजपा समर्थकों की खोई खुशियां मुख्यमंत्री के इस कदम के बाद एक बार फिर से लौट आयी है.

भाजपा के अब्दुर रहमान ने बताया कि केंद्र में भाई नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने का फायदा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार को भी मिलेगा तथा बिहार की जनता भी पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में भाजपा सरकार का गठन करेगी.

Next Article

Exit mobile version