नारद मुनि माने जाते हैं जग के पहले पत्रकार : शिव नारायण
किशनगंज : पौराणिक कथा के अनुसार नारद मुनि को दुनियां के पहला पत्रकार के रूप में माना जाता है. क्योंकि आज भी पत्रकारिता धर्म में पत्रकार निष्पक्ष भूमिका के निर्वहन में समाजिक मान्यता हैं. पत्रकार चाहे वह जिस जिले में कार्य करते हैं वहां के सामाजिक राजनैतिक व अध्यात्मिक पीड़ा को शीर्ष तक न्याय के […]
किशनगंज : पौराणिक कथा के अनुसार नारद मुनि को दुनियां के पहला पत्रकार के रूप में माना जाता है. क्योंकि आज भी पत्रकारिता धर्म में पत्रकार निष्पक्ष भूमिका के निर्वहन में समाजिक मान्यता हैं. पत्रकार चाहे वह जिस जिले में कार्य करते हैं वहां के सामाजिक राजनैतिक व अध्यात्मिक पीड़ा को शीर्ष तक न्याय के लिए पहुंचाने का काम करते है.
उसी प्रकार पौराणिक वैदिक कथाओं भी तीनों लोको में देव व दानवों की पीड़ा को न्याय के लिए भगवान विष्णु के समक्ष रखने का काम देव त्रृषि नारद मुनि की कथा प्रचलित है ,इस प्रकार देखा जाये तो नारद मुनि और आज के पत्रकार की भूमिका में समानता का भाव प्रलक्षित होता है. यह बातें नारद मुनि जयंती के मौके पर विश्व संवाद केंद्र (बिहार) किशनगंज के बैनर तले स्थानीय हाई स्कूल के मातृ मंदिर में रविवार को संयोजक शिवनारायण यादव ने कही. इसके पूर्व जयंती का शुभारम्भ विधिवत दीप प्रज्जवलन से हुई .जिसमें जिले के पत्रकार सहित स्काउट गाइड के सैकड़ो छात्र व छात्रा सहित स्काउट जिला सचिव अब्बु रेहान तथा स्काउट ट्रेनर आदि उपस्थित थे. वही स्काउट सचिव अबु रेहान ने भी पत्रकारिता धर्म पर चर्चा करते हुए बोले कि दुनियां के पहले पत्रकार नारद की कथानाक से पत्रकारों व नारद मुनि में समानता की बात को नकारा नहीं जा सकता है. इसके अलावे विश्व संवाद केंद्र के जिला प्रतिनिधि सुबोध साहा सहित जिले अन्य प्रमुख पत्रकारों ने नारद जयंती के अवसर पर विचार रखे.स्काउट ट्रेनर प्रदीप साह ने स्काउट गाइड के 120 बचे को अनुशासित कर नारद जयंती में उपस्थित थे.