बिहार के रहने वाले अपने प्रेमी से दिन में कई बार फोन पर बात करती थी पत्नी, जब पति ने किया विरोध तो…
पौड़ी/किशनगंज : उत्तराखंड के पौड़ी में अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर कथित तौर पर पति की हत्या करवाने वाली महिला तथा उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में महिला का प्रेमी शामिल है, लेकिन भाई अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. कोटद्वार निवासी भगवत चौधरी […]
पौड़ी/किशनगंज : उत्तराखंड के पौड़ी में अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर कथित तौर पर पति की हत्या करवाने वाली महिला तथा उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में महिला का प्रेमी शामिल है, लेकिन भाई अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. कोटद्वार निवासी भगवत चौधरी की गत 21 अप्रैल को हत्या कर दी गयी थी.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ हरीश वर्मा ने बताया कि चौधरी की पत्नी सुनीता की कॉल डिटेल की जांच के आधार पर पता चला कि वह बिहार के किशनगंज के रहने वाले रुद्र उर्फ शाहबुद्दीन से फोन पर दिन में कई बार बात करती है. महिला पर शक होने पर पुलिस ने उसे पांच अन्य लोगों के साथ कल देर शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सुनीता ने बताया कि उसके रुद्र उर्फ शाहबुद्दीन के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके बारे में उसके पति को पता चल गया था. सुनीता ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने अपने भाई सतपाल और रुद्र को अपने पति की हत्या करने को कहा था. सतपाल और रुद्र ने पैसों का लालच देकर चार युवकों को अपने साथ लिया और 21 अप्रैल को उन्होंने कथित रूप से भगवत की हत्या कर दी.