स्नातक पार्ट टू के 6 सौ से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, हंगामाछात्रों का भविष्य अंधेरे में
किशनगंज : स्नातक के पेंडिंग रिजल्ट को सुधारने को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित मारवाड़ी कॉलेज में पार्ट-टू के छात्रों ने हंगामा किया. मारवाड़ी कॉलेज के स्नातक पार्ट-टू के छह सौ से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है. जिसको लेकर पार्ट टू के आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज परिसर में विवि प्रशासन व परीक्षा नियंत्रक […]
किशनगंज : स्नातक के पेंडिंग रिजल्ट को सुधारने को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित मारवाड़ी कॉलेज में पार्ट-टू के छात्रों ने हंगामा किया. मारवाड़ी कॉलेज के स्नातक पार्ट-टू के छह सौ से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है.
जिसको लेकर पार्ट टू के आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज परिसर में विवि प्रशासन व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं रिजल्ट पेंडिंग के विषय को लेकर परीक्षा नियंत्रक को आवेदन लिखकर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र रामानंद को सौपा. वही प्राचार्य डॉ सुरेंद्र रामानंद ने छात्रों से आवेदन लेकर उन्हें आश्वस्त किया. उन्होंने कहा की परीक्षा नियंत्रक से इस विषय पर बात हो रही है. छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं कहा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. छात्रों ने कहा कि अगर हमारा पार्ट टू का परीक्षा फल पेंडिंग रहेगा तो हमलोग पार्ट थर्ड का फॉर्म कैसे भरेंगे. पार्ट थर्ड के फॉर्म भरने के लिए भी विवि प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का दिशा निर्देश नहीं जारी किया गया है. पार्ट टू के पेंडिंग परीक्षा फल को अगर जल्द जारी नहीं किया गया तो कल होकर छात्रों को पार्ट थर्ड के नामांकन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
अगर नामांकन नहीं हुआ तो छात्रों का पूरा साल बेकार हो जायेगा. मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों ने कहा की अगर 48 घंटे तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्रों द्वारा कॉलेज के सभी कार्यो को बाधित किया जायेगा. इस दौरान मारवाड़ी कॉलेज के छात्र राहुल कुमार, अयान सिंहा, अभिषेक कुमार, गौरी शंकर गणेश, सौभिक बोसाक, आर्यन वर्मा, अंकित कुमार साह, मोहम्मद नसीम, अमन रेजा, इश्तिक आरफिन, आफताब यजदानी, सिकंदर आलम समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.