पीतल को सोना बता ठगी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खगड़िया व पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं आरोपित उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज मुख्यालय के सरयुग चौक पर पुलिस ने दो ठगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवक पूर्व से ही महिलाओं को ठग कर घटना को अंजाम देता था. एक युवक सुभाष पोद्दार परबत्ता थाना खगड़िया वार्ड नंबर 13 व दूसरा युवक अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 5:02 AM

खगड़िया व पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं आरोपित

उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज मुख्यालय के सरयुग चौक पर पुलिस ने दो ठगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवक पूर्व से ही महिलाओं को ठग कर घटना को अंजाम देता था. एक युवक सुभाष पोद्दार परबत्ता थाना खगड़िया वार्ड नंबर 13 व दूसरा युवक अमित पोद्दार पिता स्वर्गीय सत्यनारायण पोद्दार पूर्णिया बड़हरा थाना अंतर्गत निवासी बताया जा रहा है. दोनों युवक उदाकिशुनगंज स्थित सरयुग चौक के समीप ठगी के मंसूबे से पहुंचा था. एक महिला की सावधानी से दोनों ठग को गिरफ्तार कर लिया गया.
किशनगंज प्रभात
यौन शोषण, फिर बेटी की हत्या आरोपिताें पर कार्रवाई की मांग
पुरस्कृत किये जायेंगे दो पुलिस पदाधिकारी
जिले में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी के मनोबल को बढ़ाने के लिये उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.गुरुवार को नव पदस्थापित युवा तेज तर्रार एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अप्रैल माह में 12 यूडी कांडों के निष्पादन किया है.जिसके लिये किशनगंज पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार राय, सदर थानाध्यक्ष मो अफताब अहमद को एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया जाएगा. एसपी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version