भीतरघात के कारण हुई मेरी हार

किशनगंजः विस उपचुनाव में राजद की पराजय का मुख्य कारण संगठन का असहयोगात्मक रवैया और कांग्रेस पार्टी द्वारा गंठबंधन धर्म का पालन नहीं करना है. यह बातें कोचाधामन विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी रहे इंतेखाब आलम बबलू ने कही. किशनगंज स्थित अपने आवास पर श्री बबलू ने कहा कि राजद संगठन के कतिपय कुछ नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 5:52 AM

किशनगंजः विस उपचुनाव में राजद की पराजय का मुख्य कारण संगठन का असहयोगात्मक रवैया और कांग्रेस पार्टी द्वारा गंठबंधन धर्म का पालन नहीं करना है. यह बातें कोचाधामन विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी रहे इंतेखाब आलम बबलू ने कही.

किशनगंज स्थित अपने आवास पर श्री बबलू ने कहा कि राजद संगठन के कतिपय कुछ नेता व कार्यकर्ताओं ने भीतरघात किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी गंठबंधन में होने के बावजूद अपना नाम वापस नहीं लिया. मौके पर कई राजद नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version