छह वर्ष गुजरने के बावजूद अधूरा पड़ा है निर्माणाधीन विद्यालय भवन

चेक पोस्टों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से किये जाने का एसपी ने दिया निर्देश किशनगंज : एसपी कुमार आशीष ने अपराध नियंत्रण व रोड क्राइम को रोकने के लिए जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को चेक पोस्टों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से करने का आदेश दिया था. सोमवार को जानकारी देते उन्होंने बताया कि किशनगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 6:05 AM

चेक पोस्टों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से किये जाने का एसपी ने दिया निर्देश

किशनगंज : एसपी कुमार आशीष ने अपराध नियंत्रण व रोड क्राइम को रोकने के लिए जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को चेक पोस्टों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से करने का आदेश दिया था. सोमवार को जानकारी देते उन्होंने बताया कि किशनगंज जिला के शहरी क्षेत्र व सभी प्रखंडो में स्थित एक दर्जन से अधिक नाकाओ में पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति सम्पन्न हो चुकी है तथा कई नकाओ में सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए है. बाहर से आने वाले व जाने वालों पर इसके माध्यम से पैनी नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों की नियुक्ति व सीसीटीवी लगने के बाद शराब कारोबार व अंतर राज्यीय अपराधियों पर पर नकेल कसा जा सकेगा.
बंगाल, आसाम एवं अन्य राज्यों से माल ले कर आने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. बार-बार दिखाई देने वाली गाड़ियों को खंगालने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि नाकाओ में पदाधिकारियों की नियुक्ति से जिला में छिनतई, लूट एवं बाइक चोरी जैसे अपराधों पर भी लगाम लगेगी.
लड़कियों को कराटे का मिलेगा प्रशिक्षण एसपी से ताइक्वांडो एसोसिएशन की लड़कियां मिलने पंहुची . ताइक्वांडो एसोसिएशन की लड़कियों से मिलने के बाद किशनगंज पुलिस ने नई पहल की शुरुवात की है. इसके तहत लड़कियों के आत्मरक्षार्थ पुलिस अब लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण देगी. थानावार लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. एसपी कुमार आशीष ने इसके लिए ताइक्वांडो एसोसिएशन के साथ बैठक भी की. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि युवतियों के अंदर सेल्फ डिफेंस की भावना आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा व सम्मान से ही हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version