डॉ दिलीप बने पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष
किशनगंजः बिहार विधान परिषद के सभापति ने स्थानीय विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है. इसकी अधिसूचना विधान परिषद के उप सचिव सुरेंद्र झा द्वारा जारी किये जाने की जानकारी जिलावासियों को मिलते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी. स्थानीय एमजीएम कॉलेज […]
किशनगंजः बिहार विधान परिषद के सभापति ने स्थानीय विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है. इसकी अधिसूचना विधान परिषद के उप सचिव सुरेंद्र झा द्वारा जारी किये जाने की जानकारी जिलावासियों को मिलते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी.
स्थानीय एमजीएम कॉलेज स्थित श्री जायसवाल के आवास पर बुधवार सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लग गया. समर्थकों के असीम प्यार से अभिभूत श्री जायसवाल ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति सरकार द्वारा पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेगी व समुचित सुझाव देगी. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वॉर्मिग का दंश ङोल रहा है. ऐसे में हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति सचेत होना होगा व पर्यावरण के साथ मित्रवत व्यवहार करना होगा.
उन्होंने कहा कि कल कारखानों से निकलने वाली जहरीली गैस व धुआं भी हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में संबंधित पदाधिकारियों को भी इसको लेकर सजग होना होगा. उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा. पदाधिकारियों की कार्यो की समीक्षा के लिए जल्द ही संबंधित आलाधिकारियों के साथ पटना में समीक्षा बैठक की जायेगी व पर्यावरण संतुलन के लिए किये जा रहे कार्यो की समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. श्री जायसवाल ने कहा कि खासकर अवैध रूप से ईंट भट्ठा के संचालन के अलावे नियमों को ताक पर रख कर बालू खनन की भी समीक्षा की जायेगी.
बधाई देने वालों का लगा तांता : विधान पार्षद सह भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर उनको लगातार बधाई मिल रही है. बधाई देने वालों में भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिनव मोदी, पंकज कुमार मानू, राजेश्वर वैद्य, सुशांत गोप, दीपक श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, गौतम पोद्दार, मिथिलेश मिश्र, अरविंद कुमार, अभय गुप्ता, गीता कुमारी चौहान, संजय उपाध्याय, अधिवक्ता अजीत कुमार दास आदि शामिल हैं.