रात भर सड़क पर पड़ी रही लाश

किशनगंजः किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर मोहरमारी कमला स्थान के ठीक सामने गुरुवार को सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की खबर आस पड़ोस के गांव वालों को मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. सूचना मिलने पर कोचाधामन पुलिस भी घटना स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 5:48 AM

किशनगंजः किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर मोहरमारी कमला स्थान के ठीक सामने गुरुवार को सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की खबर आस पड़ोस के गांव वालों को मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी.

सूचना मिलने पर कोचाधामन पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान मस्तान चौक पर होटल व चाय नास्ते की दुकान चलाने वाले डेरामारी स्टेट निवासी भगवान लाल पिता स्व आनंदी कामत के रूप में की. शव के निकट अज्ञात मोटरसाइकिल के टूटे फूटे कल-पुरजे मिलने से पुलिस प्रथम दृष्टया यह मान कर चल रही है कि बुधवार रात मस्तान चौक स्थित दुकान बंद कर घर लौटने के क्रम में भगवान लाल किसी अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये.

देर रात घटना होने के कारण सड़क पर लोगों की आवाजाही नहीं होने से समय पर उनका इलाज नहीं हो पाया. और घटना स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बहरहाल कोचाधामन पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version