सड़क निर्माण स्थल बदलने पर हंगामा
बहादुरगंज, किशनगंजः विभागीय लापरवाही के कारण करोड़ों की राशि से योजना संबंधी कार्य को कहीं अंजाम देना था. पर आनन फानन में कार्य को कहीं अन्यत्र शुरू कर दिया गया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों की नजर कार्य शुरू होने के पश्चात स्थल पर स्थित शिलान्यास बोर्ड पर पड़ी व इसकी शिकायत […]
बहादुरगंज, किशनगंजः विभागीय लापरवाही के कारण करोड़ों की राशि से योजना संबंधी कार्य को कहीं अंजाम देना था. पर आनन फानन में कार्य को कहीं अन्यत्र शुरू कर दिया गया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों की नजर कार्य शुरू होने के पश्चात स्थल पर स्थित शिलान्यास बोर्ड पर पड़ी व इसकी शिकायत होने लगी. विभागीय निर्देश के बीच कार्यकारी एजेंसी ने 20-25 दिनों पूर्व कार्य योजना को बंद कर दिया.
मामला बहादुरगंज प्रखंड के समेशर पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत से टी-04 समेशर से गुना समेशर के बीच निर्मित होने वाले 2.95 किमी लंबी सड़क का है. विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि इतने महत्वपूर्ण कार्य योजना को सही कार्य स्थल पर अंजाम देने के बजाय इसे टी04 समेशर बाबू बस्ती से गुवाबाड़ी के बीच चुनाव आचार संहिता लागू होने के पूर्व तीन मार्च को ही शुरू करवा दिया गया एवं आनन फानन में स्थल पर शिलान्यास संबंधी बोर्ड भी लगा दिया गया.
उधर प्रकरण से आक्रोशित प्रमुख टोला समेशर के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को विभागीय लापरवाही के विरुद्ध सही कार्य स्थल समेशर गुना समेशर पथ में हंगामा किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहसीन रजा, वशी आलम व हसनैन मुजफ्फर उर्फ मुन्ना ने कहा कि मामले में शीघ्र ही बेहतर पहल नहीं की गयी तो सैकड़ों ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सांसद मौलाना असरारूल हक को भी दी एवं यथाशीघ्र ठोस पहल का आग्रह किया. क्षेत्रीय सांसद ने जिला प्रशासन से दूरभाष पर बात कर पहल किये जाने का भरोसा दिया. उधर मामले के बाबत आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता प्रमोद सिन्हा ने बताया कि योजना के तहत फिलहाल समेशर हाट टी04 से गुवाबाड़ी पथ में कार्य योजना को स्थगित कर दिया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से ही समेशर से गुना समेशर के बीच निर्मित होने वाले कार्य योजना के लिए सरकारी मदरसा के समीप गुना नदी धार में वर्षो से क्षतिग्रस्त रहे पुल में कार्य को लेकर विभागीय स्तर पर अलग से डीपीआर तैयार करवाने की भी बात चल रही है.