11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क बनी खलिहान, रहती है हादसे की आशंका

मक्का पर बाइक के फिसलने से जख्मी हो चुके हैं कई लोग अधिकारी समस्या के प्रति बने रहते हैं उदासीन दिघलबैंक : प्रखंड क्षेत्र में मक्का की कटाई जोर पकड़ते ही अधिकांश किसानों के लिए सड़क खलिहान बन गयी है़ इससे सड़क पर वाहनों के परिचालन में हादसों का डर बना रहता है़ मक्का पर […]

मक्का पर बाइक के फिसलने से जख्मी हो चुके हैं कई लोग

अधिकारी समस्या के प्रति बने रहते हैं उदासीन
दिघलबैंक : प्रखंड क्षेत्र में मक्का की कटाई जोर पकड़ते ही अधिकांश किसानों के लिए सड़क खलिहान बन गयी है़ इससे सड़क पर वाहनों के परिचालन में हादसों का डर बना रहता है़ मक्का पर बाइक के फिसलने से कई चालक जख्मी भी हो चुके है़ं बावजूद इसके मक्का के टाल से लेकर तैयारी तक करने में किसानों द्वारा पक्की सड़क का ही इस्तेमाल किया जाता है़ मक्का का सीजन आते ही सड़क पर किसानों द्वारा मक्का सुखाने, मक्का छीलने में व थ्रेसर से मक्का तैयारी करना शुरू हो जाता है़ चाहे वह सड़क हरुवाडंगा से सिंघिमारी हो या धनतोला से मोहामारी या दिघलबैंक से बालुबारी सड़क हो. हर सड़क से प्रत्येक दिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि सड़क से होकर गुजरते हैं, पर इस प्रकार की समस्या के प्रति सभी उदासीन बने रहते हैं. किसानों को समझाने तक का प्रयास नहीं होता है.
दिघलबैंक से बालूबाड़ी, मोहामारी तक की स्थिति बदतर
स्थानीय संजू कुमार, कृष्ण कुमार, विमलेश कुमार, धर्मेन्द्र साह, बालराम साह, रामदेव साह, बैजू साहनी सहित अन्य का कहना है कि यूं तो किसानों द्वारा मक्का सुखाने में सड़क का इस्तेमाल लगभग कोसी क्षेत्र के हर जगहों पर किया जाता है, पर दिघलबैंक से बालूबाड़ी व मोहामारी तक की स्थिति बद से बदतर कही जा सकती है़ मक्का किसानों को मक्का सुखाते देख सड़क अभिकर्ता व डिपो के मालिकों द्वारा भी इन सड़कों पर ही गिट्टी व बालू जमा किया जाता है़ इस कारण सड़क पर सिंगल साइड से भी गाड़ी के निकलने में परेशानी होती है़
घर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
महिला ने आत्महत्या की या हत्या हुई बना हुआ है संशय
परिजन घटना के बारे में नहीं दे पा रहे कोई जानकारी
प्रतिनिधि4दिघलबैंक
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के मंगुरा पंचायत अंतर्गत काकुरबाड़ी कच्चूनाला गांव में एक महिला का शव अपने ही घर में फंदे से लटका हुआ मिला. परिजन सुबह जगे तो महिला के शव को फंदे से लटका देखा. शव को देखते ही घर में कोहराम मच गया. शोर सुन कर ग्रामीण जमा हो गये. लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भिजवा दिया.
पोस्टमाटम रिपोर्ट से होगा खुलासा
घटना के बारे बताया जाता है कि काकुरबाड़ी कच्चूनाला निवासी मजोदीन की पत्नी नसीमा खातून का शव फंदे से लटका मिला. घटना के बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा है. पोस्टमाटम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें