दंपती चिकित्सकों की गिरफ्तारी की मांग

किशनगंज : स्थानीय मनोरंजन क्लब में रविवार को गोसवारा समिति के सौजन्य से आहूत बैठक के दौरान प्रेरणा की असामयिक मौत का मामला छाया रहा. मौके पर उपस्थित लोगों में चिकित्सक दंपत्ती के खिलाफ अब तक ठोस कार्रवाई न होने के कारण रोष देखा गया. मौके पर उपस्थिति लोगों ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

किशनगंज : स्थानीय मनोरंजन क्लब में रविवार को गोसवारा समिति के सौजन्य से आहूत बैठक के दौरान प्रेरणा की असामयिक मौत का मामला छाया रहा. मौके पर उपस्थित लोगों में चिकित्सक दंपत्ती के खिलाफ अब तक ठोस कार्रवाई न होने के कारण रोष देखा गया. मौके पर उपस्थिति लोगों ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब चिकित्सक दंपत्ती की गिरफ्तारी की मांग की.

वहीं शहर सहित पूरे जिले में फर्जी नर्सिग होम, अल्ट्रासाउंड क्लिनिक, जांच घर आदि को लेकर भी उपस्थित लोगों ने नाराजगी प्रकट की तथा स्थानीय प्रशासन से सभी फर्जी संस्थानों की जांच कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई किये जाने की भी मांग की.

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मोहन चौधरी ने कहा कि प्रेरणा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर समिति के सदस्य चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे. इस मौके पर माधव मोदी, सुभाष प्रसाद, सजल साहा, ओम प्रकाश साहा, कमल साहा, मिक्की साहा सहित कई अन्य सदस्यगण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version