12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क की मरम्मत में जुटे ग्रामीण

बाढ़ में टूटी थी सड़क, किसी ने नहीं दिया ध्यान दिघलबैंक : प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ने वाली लाइफ लाइन हरूवाडांगा से भाया हारिभिट्टा सिंघीमारी तक जाने वाली सड़क 2017 में आयी बाढ़ में कई जगहों पर टूट गयी थी. खास कर हारिभिट्टा पुल के निकट सड़क पूरी तरह टूट गयी थी. करीब नौ […]

बाढ़ में टूटी थी सड़क, किसी ने नहीं दिया ध्यान

दिघलबैंक : प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ने वाली लाइफ लाइन हरूवाडांगा से भाया हारिभिट्टा सिंघीमारी तक जाने वाली सड़क 2017 में आयी बाढ़ में कई जगहों पर टूट गयी थी. खास कर हारिभिट्टा पुल के निकट सड़क पूरी तरह टूट गयी थी. करीब नौ माह बीतने के बाद भी जब प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया तो स्थानीय ग्रामीणों ने बरसात में आवागमन चालू रखने के लिए जेसीबी लगाकर गड्ढे को भरने का काम चालू कर दिया है.
सतकौआ मुखिया प्रतिनिधि मो इब्राहिम,पूर्व जिला परिषद सदस्य निजामुद्दीन, जियाउर, मिंटू, अभय कुमार सिंह, मुजेबुल रहमान, फिरोज आलम,अजहर आलम, नजरुल इस्लाम, इंद्रजीत यादव, राम चंद्र शर्मा, इजाबुल हक़, अब्दुल सलाम सहित अन्य ग्रामीणों ने अपने स्तर से चंदा इकट्ठा कर जेसीबी से मिट्टी भरने का काम चालू करवाया. मिट्टी भर जाने के बाद दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन भी आसानी से यहां से गुजर सकेगा. ग्रामीण ने कहा कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद इस पुल की मरम्मत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. चाहे वो जनप्रतिनिधि हो या फिर प्रशासनिक अधिकारी, सभी उदासीन बने रहे. इससे लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. विदित हो की यह मार्ग प्रखंड के पश्चमी हिस्से फुटानीगंज, पिलटोला, कुटुवाभिट्ठा, दुर्गापुर, पलसा, सिंघीमारी, लक्ष्मीपुर, तालगाछ, लोहागड़ा को सीधे जोड़ता है. लोगो की मांग है कि जल्द इस पुल का नव निर्माण किया जाय, नहीं तो आंदोलन के लिये बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel