कोचाधामन के डीवी 50 सड़क दुर्घटना को दे रहा है दावत
कोचाधामन : स्थानीय प्रखंड के लाइफ लाइन माने जानेवाली डीवी 50 सड़क का रहमतपाड़ा से चौपड़ाबखारी तक पूर्णरुप से जर्जर हो चुका है. जर्जर सड़क भविष्य में बड़ी घटनाओं को दावत दे रही है. पिछले दिनों क्षेत्र में आये बाढ़ के विभिषिका ने तो उक्त सड़क की सूरत ही बदल दी है. उक्त सड़क का […]
कोचाधामन : स्थानीय प्रखंड के लाइफ लाइन माने जानेवाली डीवी 50 सड़क का रहमतपाड़ा से चौपड़ाबखारी तक पूर्णरुप से जर्जर हो चुका है. जर्जर सड़क भविष्य में बड़ी घटनाओं को दावत दे रही है. पिछले दिनों क्षेत्र में आये बाढ़ के विभिषिका ने तो उक्त सड़क की सूरत ही बदल दी है. उक्त सड़क का आलम यह है कि मुर्गीगद्दी नदी से बैरागपुर गांव तक सड़क का आधा से अधिक भाग कट चुका है.साथ ही सड़क के दक्षिण भाग में जगह-जगह बने खाई वाहन चालकों के जी का जंजाल बना हुआ है. जिस कारण राहगीरों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इतना ही नहीं आये दिन राहगीर को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.आश्चर्य इस बात कि है विभाग व जिला प्रशासन दोनों ही सड़क किनारे बने गड्डा को भरवाने के जगह चुप्पी साधे हुए हैं.