असामाजिक तत्वों पर प्राथमिकी, भेजा गया जेल

किशनगंज : धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार आरोपित रफीक आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है़ सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास के आवेदन पर किशनगंज थाना कांड संख्या 417/18 के अंतर्गत धारा 295/295(ए) अर्थात धार्मिक स्थल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 11:18 PM

किशनगंज : धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार आरोपित रफीक आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है़ सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास के आवेदन पर किशनगंज थाना कांड संख्या 417/18 के अंतर्गत धारा 295/295(ए) अर्थात धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में आरोपित बनाया गया है़

धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त पहुंचाने के मामले को लेकर आक्रोशित युवाओं द्वारा एनएच 31 जाम करने के मामले में दर्जनों अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है़ वहीं इसी मामले को लेकर किसी वसीम अकरम खान नाम के व्यक्ति द्वारा वाट्सअप एप ग्रुप में फोटो एवं आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किये जाने को लेकर उक्त व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है़
वहीं मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों का मंसूबा फिर असफल हो गया. किशनगंजवासियों ने यह साबित किया कि चाहे लाख कोशिश कोई कर ले, पर आपसी भाईचारा को खत्म नहीं होने देंगे. और सभी ने सूझबूझ से पूरे मामसे को सुलझा लिया.

Next Article

Exit mobile version