एक पिस्तौल व दो कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए जुटे थे फारबिसगंज : आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना पर फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार की दोपहर थानाक्षेत्र के अड़राहा हाट के समीप छापेमारी कर चार शातिर अपराधियों को एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 5:15 AM
किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए जुटे थे
फारबिसगंज : आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना पर फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार की दोपहर थानाक्षेत्र के अड़राहा हाट के समीप छापेमारी कर चार शातिर अपराधियों को एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में बैजू पट्टी भरगामा निवासी अजय कुमार यादव, पिता महेंद्र यादव, बीबीगंज नरपतगंज निवासी संजय कुमार यादव पिता गंगा यादव, सिंघली सरसी पूर्णिया निवासी उमेश कुमार यादव, पिता दुन बहादुर यादव, फारबिसगंज के घीवाह निवासी अरविंद कुमार यादव, पिता सूर्यानंद यादव शामिल हैं.
गिरफ्तार चारों शातिर अपराधियों से स्थानीय थाना परिसर में गहन पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधी थाना क्षेत्र में किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एक जगह जमा हुए थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस, एक काला रंग का अपाची बाइक बीआर 11एडी 2648 व चार मोबाइल बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष श्री साहा ने बताया की पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने कई आपराधिक मामले में अपनी संलिप्तता की बात कबुली है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा अनि रामदेव यादव, आफताब आलम, सअनि प्रकाश चंद्र ठाकुर, भूटकुन राय, राम अवतार राम, जवान ब्रजेश पाठक सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version