20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ शिव के इलाज से मरीज को मिली राहत

किशनगंजः एमजीएम कॉलेज में बतौर प्राध्यापक कार्यरत छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ शिव कुमार ने 60 वर्षीय महिला के रोग की पहचान कर उसे बड़ी राहत दी है. दो वर्षो से मरीज ने बंगाल और बिहार के नामचीन चिकित्सकों से अपना इलाज कराया, लेकिन रोग का पता नहीं चल पाया और न आराम हुआ. […]

किशनगंजः एमजीएम कॉलेज में बतौर प्राध्यापक कार्यरत छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ शिव कुमार ने 60 वर्षीय महिला के रोग की पहचान कर उसे बड़ी राहत दी है. दो वर्षो से मरीज ने बंगाल और बिहार के नामचीन चिकित्सकों से अपना इलाज कराया, लेकिन रोग का पता नहीं चल पाया और न आराम हुआ. थक हार कर पीड़ित महिला डॉ शिव कुमार के पश्चिमपाली क्लिनिक में पहुंची, जहां चिकित्सक श्री कुमार ने महिला के सीने के ऊपर सूजन व गांठ की जांच की. जांच रिपोर्ट में कैंसर (स्क्वामस सेल कारसीनिमा) पता चला.

डॉ कुमार ने बताया कि चेस्ट वाल लंप का इलाज केमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी से संभव है. उन्होंने बताया कि हमारे पास आने में काफी देर कर दी. वहीं मरीज सलीमा खातून पति नसीरूद्दीन साकिन छैतल निवासी हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि दो वर्षो से ठाकुरगंज, पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर और किशनगंज में इलाज कराती रही, लेकिन आराम नहीं हो पाया. महिला ने बताया कि लोगों के कहने पर डॉ शिव कुमार से मिली और इनकी जांच के बाद दी गई दवा से थोड़ा आराम हुआ है. महिला ने संतोष जाहिर कर बताया कि डॉ शिव कुमार के दिशा निर्देश में इलाज कराऊंगी. वहीं डॉ शिव कुमार ने कहा कि पोपुलर होने के लिए हम काम नहीं करते, बल्कि अपने कर्त्तव्य पालन के साथ ही रोगियों के कष्ट दूर होने पर हमें आत्मसंतुष्टि होती है. गौरतलब है कि जिले में डॉ शिव कुमार एक मात्र छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ के एमडी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें