किशनगंजः जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली सामुदायिक भवन में मंगलवार को इंटक की बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर इंटक के प्रदेश महामंत्री अजरुन यादव ने उपस्थित जन समूह संग मजदूरों के विकास पर चर्चा की तथा इंटक को सशक्त बनाने की अपील की. श्री यादव ने इस मौके पर अनुच्छेद 39 ग के संबंध में विस्तार से बताते हुए मजदूरों को उनके हक व अधिकार की भी जानकारी दी.
वहीं पोठिया प्रखंड अध्यक्ष शरीफ नद्दाफ के स्थान पर नये अध्यक्ष के रूप में पंकज कुमार ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष आशा देवी के स्थान पर विवेकानंद जी को मनोनीत किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष खुर्शिद अनवर, प्रदीप प्रधान, संजय कुमार, मो अबुस्लेह सौरी, जुल्फेकार अहमद, अतहर, मो अयुब, पंकज कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.