केंद्र पर गड़बड़ी मिली, तो होगी कार्रवाई

किशनगंजः आंगनबाड़ी केंद्रों से अवैध राशि उगाही करने वाले को किसी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. यह बातें जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास ने कही. वे गुरुवार को आईसीडीएस विभाग के सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कही. डीएम श्री दास ने आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन कराना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 5:55 AM

किशनगंजः आंगनबाड़ी केंद्रों से अवैध राशि उगाही करने वाले को किसी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. यह बातें जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास ने कही. वे गुरुवार को आईसीडीएस विभाग के सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कही. डीएम श्री दास ने आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया और केंद्रों पर वितरण होने वाले टीएचआर का वितरण मानक के अनुरूप ही करें.

टीएचआर वितरण में गड़बड़ी अथवा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सेविका के साथ साथ संबंधित केंद्र के पर्यवेक्षिका पर भी कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा बैठक में श्री दास ने भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि भवनहीन केंद्रों को भूमि उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि भवनहीन केंद्र से संबंधित सीडीपीओ, बीडीओ एवं सीओ समन्वय स्थापित कर भूमि का चयन जल्द सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. बैठक में डीएम के विशेष कार्यपालक पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार के अलावे सभी प्रखंड क्षेत्र के सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिका मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version