ड्रेगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा के लिए सरकार उठायेगी कदम

किशनगंज : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के आठवें स्थापना दिवस समारोह के दौरान किशनगंज ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी. सूबे में पहली बार हो रहे ड्रेगन फ्रूट की खेती ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित राष्ट्रीय किसान विज्ञान कांग्रेस के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आये अधिकारियों और आम लोगों का मन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 6:00 AM

किशनगंज : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के आठवें स्थापना दिवस समारोह के दौरान किशनगंज ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी. सूबे में पहली बार हो रहे ड्रेगन फ्रूट की खेती ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित राष्ट्रीय किसान विज्ञान कांग्रेस के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आये अधिकारियों और आम लोगों का मन मोह लिया.

कार्यक्रम के दौरान लगी प्रदर्शनी में मौजूद सैकड़ों कृषि उत्पाद के बीच किशनगंज के किसान नागराज नखत द्वारा ड्रेगन फ्रूट की प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया. इस बाबत कृषि वैज्ञानिक हेमंत कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न इलाकों के कृषि उत्पाद प्रदर्शनी में लगाये गये थे. परन्तु ड्रेगन फ्रूट सबके आकर्षण का केंद्र था. कुमार के अनुसार इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार द्वारा मूल रूप से लेटिन अमेरिकन फल ड्रेगन फ्रूट के बारे में कई जानकारियां किसानों से ली.
वहीं इस प्रदर्शनी में बिहार में पहली बार हो रही ड्रेगन फ्रूट की खेती ने सभी का ध्यान खिंचा और हर कोई इस विदेशी फल के बारे में जानने का उत्सुक दिखा. बताते चले इस राष्ट्रीय किसान विज्ञान समारोह में 310 नवाचारी किसान व वैज्ञानिकों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में कई किसानों के नवाचार आकर्षण के केंद्र में रहे. इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार के अलावे कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह, बीएयू के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरके सोहाने आदि भी मौजूद थे. इस दौरान कृषक नागराज नखत ने सरकार से सहयोग की अपील की.

Next Article

Exit mobile version